
अलीगढ़ गांधीपार्क थाना बनेगा माडल, खूबसूरत पार्क करेगा लोगों को आकर्षित – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – गांधीपार्क थाना बनेगा माडल, खूबसूरत पार्क करेगा लोगों को आकर्षित,जरा सोचिये। आप अगर थाने के बाहर से गुजरें तो गेट के बाहर ही खूबसूरत पार्क देखने को मिले। रात में भी रोशनी के बीच जगमगाता पार्क आपको आकर्षित करे।अंदर दाखिल हों तो परिसर हरा-भरा रहे। बैठने की समुचित व्यवस्था हो और पुलिसकर्मी सलीके से आपकी बात सुनें। जल्द ही आपको शहर के गांधीपार्क थाने में ऐसी ही तस्वीर दिखेगी। लोगों को सकारात्मक वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गांधीपार्क थाने को माडल के रूप में विकसित किया जा रहा है।जिले में वर्तमान में 31 थाने हैं। इनमें शहरी क्षेत्र में 17 थाने हैं। संवेदनशील इलाके से स्थापित कोतवाली नगर थाना सबसे पुराना है, जो मुगलों के जमाने का है। वहीं गांधीपार्क थाना शहर के प्रवेश के रास्ते पर है। धनीपुर हवाई पट्टी होने के चलते कोई भी वीवीआइपी शहर में आता है तो सबसे पहले गांधीपार्क थाने पर ही नजर पड़ती है। ऐसे में इस थाने को माडल के रूप में फिर से सुधारा जा रहा है। एसएसपी ने यहां का निरीक्षण करके एक लाख रुपये का बजट भी जारी किया था। इसके तहत पहली मंजिल पर कर्मचारियों के लिए बैरक बनाया जा रहा है। थाने के बाहर सड़क किनारे एक खूबसूरत पार्क का निर्माण हो रहा है। इसमें चारों तरफ बाउंड्री करके मिट्टी डाल दी गई है। अभी यहां हरी घास लगाई जाएगी। साथ ही हर तरह के पौधे भी लगेंगे। इसके अलावा परिसर में भी फिर से फर्श कराकर किनारे पौधे लगना प्रस्तावित है। थाने के कक्ष को व्यवस्थित कर दिया गया है। थाना प्रभारी वंशीधर पांडेय की देखरेख में एसएसआइ एसपी सिंह इस पर निगरानी रख रहे हैं।