
दीपावली पर सड़कों पर पटाखे फोड़ना गलत है तो नमाज पढ़ने पर भी लगनी चाहिए पाबंदी:साध्वी प्राची – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – मशहूर साध्वी प्राची ने कहा कि दीपावली पर अलीगढ़ में सड़कों पर पटाखे फोड़ना गलत है तो सड़कों पर नमाज पढ़ने पर भी रोक लगनी चाहिए। उन्होंने करवा चौथ व्रत को ढकोसला कहने वालों को भी मंच से जमकर ललकारा। वे सोमवार को गांव श्यारौल में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आईं थीं। उन्होंने टप्पल के चर्चित गांव नूरपुर पहुंचकर वहां हनुमान मंदिर के निर्माण कार्य को देखा और जयश्रीराम का जयघोष किया। गांव श्यारौल में सोमवार को विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी सत्यानंद गिरी के शपथ ग्रहण समारोह में स्वामी बालकानंद गिरी, सुरेंद्रनाथ अवधूत, साध्वी प्राची समेत अन्य संतों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी बालकानंद गिरी व सुरेंद्रनाथ अवधूत ने स्वामी सत्यानंद गिरी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद के दायित्व की शपथ दिलाई। मंत्रोच्चार के साथ शाल ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया। संचालन रुद्रपुरी महाराज ने किया। स्वामी सत्यानंद गिरी ने कहा कि मिले दायित्व का पूरी तरह पालन करेंगे। हिंदू धर्म के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।