
गांधीपार्क क्षेत्र में नाले में डूब कर मासूम बच्ची की मौत – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना गांधी पार्क क्षेत्र के गांव गाडियावली निवासी पवन कुमार टेंपो चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है रोजाना की तरह टेंपो लेकर घर से निकल गया तभी उसकी मासूम 6 वर्षीय बेटी देवकी अन्य बच्चों के साथ खेलने के लिए मंदिर पर निकल गई और खेलने लगी उसी दौरान बच्ची शौच करने के लिए नाले पर बैठ गई इसी दौरान अचानक वह नाले में गिर गई और डूब गई, अन्य बच्चों द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए, सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर गोताखोरों को बुलाया लेकिन साम चार बजे तक बच्ची का कोई अता पता नहीं चल सका। गोताखोर और ग्रामीण बच्ची की तलाश में जुटे हुए हैं मां किरन व अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।