
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को एक हफ्ते में नहीं खोला गया तो छात्र करेंगे धरना प्रदर्शन – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – एएमयू के छात्रों ने मार्च निकालकर प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय खोलने की की मांग, वाइस चांसलर के नाम प्रॉक्टर को सौंपा 5 सूत्रीय ज्ञापन, 7 दिन में विश्वविद्यालय नहीं खुलने पर छात्र-छात्राओं ने धरना प्रदर्शन करने की दी चेतावनी। एएमयू के छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय को खोलने की मांग सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर द पॉइंट से बाबे सैयद गेट तक मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने कहा कि जब अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों को अलग-अलग फेज में खोला जा रहा है, तो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को क्यों नहीं खोला जा रहा है ,हमारी मांग है ,7 दिन के अंदर विश्वविद्यालयों को खोल दिया जाए, विश्वविद्यालय खोलने, लाइब्रेरी को स्कॉलर व मास्टर छात्रों के लिए खोलने सहित अन्य 5 मांगो को लेकर प्रॉक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है अगर 7 दिन के अंदर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को नहीं खोला जाएगा, तो छात्र बीसी लॉज या एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन करेंगे। एएमयू प्रॉक्टर वसीम अली को छात्रों द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को खोलने की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर वाइस चांसलर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन को उचित माध्यम से वाइस चांसलर के पास भेज कर छात्रों की मांग से अवगत कराया जाएगा।