
अलीगढ़ में नियम विरुद्ध कार्रवाई वापस न ली तो उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ 30 को करेगा धरना – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने विभिन्न ब्लाकों में खंड शिक्षाधिकारियों (बीईओ) की मनमानी कार्रवाई पर अंकुश लगाने और नियम विरुद्ध तरीके से की गई कार्रवाई को वापस लेने की मांग उठाई है। जिलामंत्री मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि अगर 29 अक्टूबर तक नियम विरुद्ध कार्रवाई वापस नहीं ली गईं तो 30 अक्टूबर को बीएसए दफ्तर पर ही धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। बताया कि इस संबंध में बीएसए को ज्ञापन भी दिया गया है।जिलाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में एडी बेसिक डा. पूरन सिंह को भी पत्र लिखा गया था। इस पर उन्होंने नियम विरुद्ध कार्रवाई व अनियमितता के संबंध में पड़ताल व कार्रवाई कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश बीएसए को दिए हैं। जिलामंत्री मुकेश ने कहा कि बीईओ बिना स्पष्टीकरण लिए कार्रवाई कर रहे हैं। मेडिकल लीव व सीसीएल को बिना उचित कारण के निरस्त कर रहे हैं। विद्यालयों तक मुफ्त पुस्तकों को पहुंचाने के लिए बजट मिला है लेकिन शिक्षक खुद पुस्तक ले गए हैं, इस बजट का क्या हुआ, इसकी जांच होनी चाहिए।