
एटा-दिनांक 25.10.2021 को क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजकुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हॉल में कोर्ट मॉनिटरिंग सेल की मीटिंग ली गई। जिसमें जनपद के सभी पैरोकार कोर्ट मोहरि्र एवं माल खाना मोहरिर ने प्रतिभाग किया। गोष्ठी के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा कोर्ट में प्रभावी पैरवी कर मुकदमों का निस्तारण कराने तथा लावारिस माल एवं माल मुकदमाती का निस्तारण शीघ्र कराने के निर्देश दिए गए।