कासगंज
कासगंज/सहाबर

स्वच्छ भारत अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहावर (कासगंज)की महिला वार्ड की स्थित प्रसब के बाद महिला बैड पर ना ही कोई साफ चादर ना ही कोई कपड़ा गन्दगी का तो अम्बार लगा हुआ है संक्रमण का कोई खौफ नही बताते चलें के सहावर स्वास्थ्य केन्द्र पर काफी लम्बे समय से कोई भी सीनियर डॉक्टर मौजूद नहीं है ।
जिसके कारण मरीजों को करना पड़ रहा है बड़ी परेशानी का सामना ।
सिनियर डॉक्टर न होने की लापरवाही की क़ीमत क्षेत्र के लोगों को उठाना पड़ रही है।