कलेजे के टुकड़ों का अंतिम संस्कार कर फफक पड़ा पिता, बोला- ‘सोचा न था यूं उजड़ जाएगी जिंदगी’

यूपी: कलेजे के टुकड़ों का अंतिम संस्कार कर फफक पड़ा पिता, बोला- ‘सोचा न था यूं उजड़ जाएगी जिंदगी’

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने पति से नाराज होकर दो मासूम बच्चों के साथ खुद को आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसी अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए। महिला और बच्चे आग में जल रहे थे। पड़ोसियों ने हिम्मत दिखाते हुए उन्हें किसी तरह कमरे से बाहर निकाला। हादसे में दोनों बच्चों की मौत हो गई है, जबकि गंभीर रूप से झुलसी महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

इस हादसे से पूरी तरह से टूट चुके बच्चों के पिता जोगेंद्र ने कहा कि यह कभी नहीं सोचा था कि इस कदर मेरी जिंदगी उजड़ जाएगी। मासूम बच्चों को अपने हाथों से अंतिम संस्कार करने वाला अभागा बाप हूं मैं। फफक कर जोगेंद्र ने यह बात जब रिश्तेदारों के सामने कही तो सबकी आंखें नम हो गईं। जोगेंद्र बता रहा है कि किस घर में थोड़ा विवाद नहीं होता है। मगर इस तरह की घटना होगी कभी नहीं सोचा था। बच्चों को लाड प्यार से पाल रहे थे। मगर किसको पता था कि वह अपनी जिंदगी तक नहीं जी पाएंगे।

खोराबार के रघुनाथपुर गांव में बच्चों के साथ महिला के आग लगाने की जानकारी बच्चों की चीख से पड़ोसियों को हुई थी। पड़ोसियों का कहना है कि तेजी से चीखने की आवाज सुनकर जब वह बाहर आए और तो देखे कि घर से आग की लपटे निकल रही थी। पुलिस का कहना है कि पत्नी ने बयान में कुछ खास नहीं बताया है। पति को बुलाया गया है ताकि पता चला सके आखिर विवाद की असल वजह क्या थी। आसपास के लोगों का कहना है कि शराब पीने को लेकर अक्सर विवाद हुआ करता था।

हादसे से थोड़ी देर पहले दोनों बच्चे बाहर खेल रहे थे। किसी को भी ऐसा नहीं लग रहा था कि थोड़ी देर बाद ही इतना बड़ा हादसा होने वाला है। मां मंजू अपने दोनों बच्चों को लेकर जबरदस्ती घर में गई थी। लोगों को लगा कि बच्चों को कुछ खिलाने के लिए लेकर गई है। किसी ने ध्यान नहीं दिया और फिर चीखने की आवाज आने लगी। बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच अक्सर शराब और रुपयों को लेकर विवाद हुआ करता था। ससुर की तबीयत खराब होने पर रुपये खर्च हो रहे थे और इसी बीच पति जोगेंद्र शराब पीकर आया जिस पर विवाद हो गया था।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks