
धरातल पर समाधान को हुए प्रयासों को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के आश्वासन पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 44 वे दिन स्थगित समाधान न होने की स्थिति में 10 को होगी पुनः किसान पंचायत Etah,आज दिनांक 23.10. 2021 को 44 वें दिन भी अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा उक्त धरना प्रदर्शन में कल पूरी रात थाली की रामायण का आयोजन किया गया जिसमें नगला गलुआ के सत्यदेव सिंह एवं नगला सेवा के तेजपाल सिंह, इंद्रवीर शाश्त्री की टीम के द्वारा बहुत ही रोचक कथाओं के माध्यम से शांय काल 7:00 से लेकर प्रातः काल 4:00 बजे तक चले थाली की रामायण के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भारी संख्या में उपस्थित किसान नौजवानों ने लुफ्त उठाया तथा कल की महापंचायत में तय हुए मसौदे के अनुसार आज प्रातः काल 07 बजे जिलाधिकारी एटा स्वयं धरना स्थल पर पहुंचे एवं दिन में वार्ता के लिए आंदोलनरत किसानों को आमंत्रित किया उसी के तहत दिन में तीन बजे से जिला अधिकारी एटा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा की अध्यक्षता में किसान नेताओं के साथ एक बैठक कलक्ट्रेट में आयोजित की गई उक्त बैठक में प्रशासन की तरफ से अपर उपजिलाधिकारी अबुल कलाम, उप जिलाधिकारी सदर अलंकार अग्निहोत्री, सीओ सिटी राजकुमार सिंह भी बैठक में मौजूद रहे प्रशासन की तरफ से विन्दुवार समस्याओं पर लगभग दो घंटे तक चर्चा चली उक्त बैठक में गेहूं क्रय घोटाले में हुई कार्रवाई में कुछ लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हो गई है एवं अन्य के खिलाफ हो रही है एवं अतिवृष्टि से बर्बाद हुए किसानों की फसल का मुआवजा दिलाने हेतु किए जा रहे इस सर्वे की जानकारी दी गई एवं ईशन नदी में लगी दीवार को हटवाने का प्रपोजल सहित माचुआ राजवाह फीडर निर्माण में गई जमीन के पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने एवं तमाम समस्याओं के कल से ही समाधान कराते हुए 10 तारीख तक संपूर्ण समाधान कराने का आश्वासन दिया उसके पश्चात किसानों के वर्किंग ग्रुप ने उपरोक्त बैठक की समीक्षा करते हुए तय किया कि जिला प्रशासन द्वारा जिस तरीके से समस्याओं के समाधान के लिए दिलचस्पी दिखाई जा रही है और जैसा कि कल तय किया गया था कि चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को लेकर कल से किसान स्वयं ही अग्रिम निर्णय लेंगे इसलिए दोनों ही चीजों को दृष्टिगत रखते हुए सामूहिक रूप से तय किया गया है कि 10 नवंबर तक समस्याओं का शत प्रतिशत समाधान धरातल पर नहीं किया गया तो 10 नवंबर को धरना स्थल पर पुनः किसान पंचायत आयोजित होगी और अग्रिम रणनीति उसी में सामूहिक रूप से बनाई जाएगी
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र शास्त्री, राष्ट्रीय संरक्षक बाबूराम वर्मा, राष्ट्रीय संयोजक संजीव प्रधान, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अनिल कुमार सिंह – अनिल सोलंकी, युवा राष्ट्रीय महासचिव दिनेश चन्द्रा, प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन यादव, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष दोजीराम कुशवाहा – रवि चौधरी, प्रदीप कुमार, राम अवतार, भगवान सिंह वर्मा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।