
एटा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में महिला थाने में संचालित *परिवार परामर्श केंद्र * में आज विभिन्न पारिवारिक समस्याओं को सुना गया, कुछ मामलों में दोनों में से एक पक्ष के अनुपस्थिति के कारण अग्रिम तिथि निर्धारित की गई, आज की बैठक में महिला थाना प्रभारी रज़िया सुल्तान काउन्सलर अकरम खान, सचेन्द्र गुप्ता के अलावा महिला थाने का स्टाफ मौजूद रहा