
ब्रेकिंग न्यूज़
एटा।थाना मलावन ग्राम दोलपुरा मे पुरानी रंजिश के चलते हिस्ट्रीशीटर ने की फायरिंग गांव में दहशत का माहौल रामनरेश कठेरिया पुराना हिस्ट्रीशीटर है और उसके लड़को थाना मलावन में अपराधिक घटनाओं में नाम पंजीकृत है वह नाम इस प्रकार हैं नीरज कठेरिया लालजीत संजू राजेंद्र कठेरिया आदि लोगों ने घर में घुसकर शिवकुमार /s भारत सिंह उम्र लगभग 30 चेहरे को दागती हुयी गोली निकली दूसरा व्यक्ति मलखान सिंह s/ अभिलाष सिंह सिर में गंभीर चोट हैं और तीसरे व्यक्ति जयप्रकाश s / दरिया सिंह उम्र 40 वर्ष को मामूली सी चोट आई है लेकिन अभिलाष सिंह को और शिव कुमार को गंभीर हालत देखते हुए एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के लिए रेफर कर दिया है।