अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाले एक डॉक्टर झोलाछाप फर्जी

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाले एक डॉक्टर झोलाछाप फर्जी

एक व्यक्ति के हाथ मे उस के कई राज, दोनो ने मिलकर की थी टप्पेबाजी की शुरुआत

सूत्र

नर्सिंग होम संचालन की आड़ में महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाने वाला फर्जी डॉक्टर तो गिरफ्तार नही हूआ मगर पीछे कई सवाल छूट गए….? आखिर लंबे समय से शहर क्षेत्र में ही यह नर्सिंग होम अवैध तरीके से किसकी शह पर संचालित हो रहा था जब नर्सिंग होम में कोई सर्जन नहीं है तो लगातार वहां ऑपरेशन कैसे हो रहे थे। नर्सिंग होम का जो स्टॉप ओर जो फर्जी डॉक्टर के साथ महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैक मेलिंग में शामिल था वह कहां गया…..? डॉ का सबसे करीबी व नर्सिंग होम के धंधे में पार्टनर जो उसके सभी राज जानता है उस पर अभी तक पुलिस का शिकंजा क्यों नहीं कसा। नर्सिंग होम में अवैध तरीके से सर्जरी करने वाला डॉक्टर कौन था और नर्सिंग होम बंद होने से पूर्व वहां जितने मरीज भर्ती थे जिनमें मै ऑपरेशन भी हुआ था वह अचानक कहां गायब कर दिए गए। इन सभी सवालों के उत्तर जनता मांग रही है पुलिस और स्वास्थ्य प्रशासन दोनों को इसका जवाब देना होगा। आपको बता दें कि अवैध तरीके से यहाँ नर्सिंग होम के संचालन में कई दागियों की भूमिका रही है जिसमें जिले का एक कुख्यात झोलाछाप सर्जन भी शामिल है वह अस्पताल में सर्जरी कर इसकी दुकान चलाता था। बताते तो यह भी हैं कि वह भी सौंदर्यबोध का शौकीन है। यह झोलाछाप सर्जन वही है जिसके कारनामे जग जाहिर है यह झोलाछाप नहीं सुधरा है । यह टप्पेबाज झोलाछाप नर्सिंग होमो का आज भी सहारा बना हुआ है। बताते हैं कि नर्सिंग होम में इसके द्वारा ऑपरेशन करने का एक वीडियो भी पुलिस व मीडिया के हाथ लगा है लेकिन अभी स्पस्ट नही है ओऋ अभी उस बीडियो की सत्यता की पुष्टी भी नही हुई है।इस वीडियो से स्वास्थ्य विभाग की एक बार फिर कलई खुल गई है कि जिले में आज भी आधे से अधिक नर्सिंग होमो का संचालन झोलाछाप सर्जनों के भरोसे हो रहा है। दूसरी तरफ डॉक्टर को जेल भेज ने से बच रही है। जबकि अभी डॉक्टर से जुड़ा हुआ व इस रैकेट में काम करने वाला पूरा स्टाफ पुलिस की पकड़ से दूर है। यह तो लगभग निश्चित है कि जो डॉक्टर अश्लील वीडियो बनाता है। वह अकेले दुष्कर्म और वीडियो क्लिप नहीं बना सकता। इसमें माना जा रहा है कि अन्य स्टाफ और लोग शामिल थे जिनका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks