अमरिया राम लीला ग्राउंड से भारी बारिश के कारण अंबेडकर नगर कॉलोनी में रोड पर भरा पानी के कारण लोगों को आने जाने दिक्कतो सामना करना पड़ रहा है
पीलीभीत तहसील अमरिया मे दो दिनों से हो रही भारी बरसात से अमरिया के कई मोहल्लों में जल भराव की समस्या हो गई है बारिश से पहले जल निकासी को लेकर ग्राम पंचायत अमरिया द्वारा किए जा रहे दावों की पोल खुली
क्षेत्र में दो दिन से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से घर से लोगों का निकलना भारी पड़ गया है अमरिया के रामलीला ग्राउंड से अंदर अंबेडकर रोड मोहल्ले पर पानी जमा हुआ है निकलना मुश्किल है सड़क पर घुटने तक पानी रूटों पर है पानी किसी समय घरों व दुकानों में घुस सकता है
इन मोहल्ले के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है पंचायत द्वारा जल निकासी को लेकर नाले बनवाने से लेकर तमाम तरह के दावे किए जाते है जोकि यह रोड कई रासतो को निकालता जैसे तुमड़िया चठिया मुगला खेड़ा आदि