
अलीगढ़ में देर रात डोरी नगर रेलवे फाटक के पास टेंपो फंसा, गंभीर हादसा टला
दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर कल देर रात एक गंभीर हादसा होने से टल गया। गेटमैन के मना करने के बाद भी टेंपो चालक गेट को पार कर गया। तभी वहां ट्रेन धड़ धडाती हुई पहुंच गई। गनीमत रही कि ट्रेन टेंपो से नहीं टकराई अन्यथा एक गंभीर हादसा हो सकता था।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना कल रात की है। एक टेंपो डोरी नगर रेलवे क्रासिंग के पास पहुंच गया। तभी वहां से एक ट्रेन गुजरने वाली थी। गेटमैंन ने जैसे ही गेट बंद करने का प्रयास किया तब तक टेंपो चालक ने मना करने के बाद भी टेंपो को क्रासिंग से पार कर दिया। तभी अचानक टेंपो बंद हो गया। कुछ ही देर में सुपरफास्ट ट्रेन फुल स्पीड से गुजर गई। गनीमत रही कि ट्रेन टेंपो से नहीं टकराई अन्यथा एक गंभीर हादसा हो सकता था। बताया गया है कि टेंपो चालक नशे में था। किसी तरह बाद में गेट खोल कर टेंपो को बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मामले का एक वीडियो भी बनाया गया है। जिसमें गेटमैन टेंपो चालक को डांट लगा रहा है। आरपीएफ इंस्पेक्टर सीएस तोमर ने बताया कि मामले में जानकारी कर संबंधित टेंपो चालक के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। गेटमैन से भी मामले में जानकारी जुटाई जा रही है।