
अलीगढ़ में लकड़ी के चूल्हे पर मिड डे मील पकता मिला तो होगी कार्रवाई
बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में लकड़ी के चूल्हे पर मिड डे मील पकता मिला तो प्रधानाध्यापक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। इस बाबत बीएसए सतेंद्र कुमार ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बीएसए ने बताया कि विद्यालयों में गैस कनेक्शन होने के बाद भी लकड़ी के चूल्हे पर भोजन पकने की सूचना मिल रही है। इन विद्यालयों की सूची तैयार कर तीन दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश खंड शिक्षाधिकारियों को दिए हैं।