
एटा,19अक्टूवर। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन शान्ती नगर पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर जिहादियों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।हिन्दू धर्मस्थलों, पूजा पंडालों को तहस-नहस करने के पश्चात हिन्दू परिवारों पर लगातार आक्रमण हो रहे है।अकेले दुर्गा पूजा के दौरान बांग्लादेश के 22 से ज्यादा जिलों में हिंसा घटनाएं घट चुकी है बांग्लादेश में हिंदुओं के 150 से ज्यादा दुर्गा पूजा पंडाल और इस्कॉन मंदिर को आग के हवाले कर दिया गया। देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ दी गई ।हिंदुओं को मारा पीटा गया।माताओं बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड़ हो रहा है इतना सब होने के पश्चात भी बांग्लादेश की सरकार आंख बंद करके बैठी है।
श्री चौहान ने कहा कि हिन्दू इन वीभत्स कांडो को देखकर को देखकर हिंदुओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। विश्व हिन्दू परिषद बांग्लादेश सरकार से मांग करती है कि हिन्दुओं पर हो रहे आक्रमण तथा अत्याचारों को रोकने हेतु कड़े कदम उठाए तथा भारत सरकार से निवेदन करती है कि वह बांग्लादेश से इन घटनाओं को रोकने हेतु दबाव बनाये।
बैठक को सम्बोधित करते हुए विहिप के जिला मंत्री प्रभात कुलश्रेष्ठ ने कहा कि सोया हुआ हिन्दू अगर नही जागा तो बांग्लादेश जैसे अत्याचार उत्तर प्रदेश मे भी होंगे अब समय आ गया है हिन्दुओ को एकजुट रहना होगा।अन्यथा परिणाम बहुत बुरे होगे सम्पूर्ण हिन्दू समाज की एक ही आवाज होनी चाहिए।”जो हिन्दू हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा” संपूर्ण हिन्दू समाज को इसी पैटर्न पर चलना होगा।
बैठक मे, दीपक कुशवाहा, हरीशप्रताप सिंह, जुगेंद्र कुशवाहा, नीतेश जोशी, अनुज दीक्षित, पंकज राठौर, प्रवीन कुमार, ललित कुमार, आदि उपस्थित थे।