22 को दिन में किसान महापंचायत रात्रि को थाली की रामायण होगी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सोंपी

22 को दिन में किसान महापंचायत रात्रि को थाली की रामायण होगी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सोंपी

एटा। आज दिनांक 19.10.2021 को 40 वें दिन भी अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा उक्त धरना स्थल पर उपस्थित संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने रणनीति तैयार करते हुए तय किया कि 22 अक्टूबर को प्रस्तावित किसान महापंचायत के लिए प्रातः 10:00 बजे से धरना स्थल पर किसान एकत्रित होंगे और रात्रि को थाली की रामायण का आयोजन किया जाएगा एवं 23 तारीख को शाम 5:00 बजे तक किसान महापंचायत चलेगी उक्त महापंचायत का कार्यक्रम लगभग 31 घंटे तक रहेगा जिसमें संगठन के सभी प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के सुझाव अनुसार आंदोलन को गति दी जाएगी जब तक शतप्रतिशत समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक धरना स्थल पर आंदोलन जारी रहेगा शासन प्रशासन में बैठे लोग जो भृम में जी रहे हैं कि किसानों के द्वारा 22 तारीख की महापंचायत की घोषणा कर दी गई है तो महापंचायत करने के बाद आंदोलन को खत्म कर दिया जाएगा यह केवल जिम्मेदार लोगों का अपना दिमागी दिवालियापन है संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता किसी भी हालात में किसानों की समस्याओं के समाधान से पहले हटने को तैयार नहीं है तथा उपस्थित पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने महापंचायत में शरीक होने आ रहे किसान नौजवानों से अपील की है कि रात्रि में सर्दी से बचाव हेतु साल, लोई तथा कंबल आदि का उचित प्रबंध के साथ पधारें एवं रसोई की व्यवस्था सुचारू चलती रहे इसके लिए प्रत्येक किसान नौजवान अपने घर से कम से कम एक केजी आटा या चावल तथा सब्जी, तेल, गैस आदि की व्यवस्था के लिए कम से कम 10 रू0 की व्यवस्था करके महापंचायत में पहुंचे उक्त किसानों का आंदोलन किसानों के सहयोग से चल रहा है जिसमें किसी भी दल के किसी भी नेता का कहीं कोई भी किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं है यह लड़ाई किसानों के द्वारा पूरी ईमानदारी के साथ लड़ी जा रही है ना किसी दल या नेता की कोई चमचागिरी है इसलिए हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपनी व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करके पूरी तरीके से इस लड़ाई को लड़कर जीता जाए।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव सुरेश शास्त्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल सोलंकी – डॉक्टर अनिल कुमार सिंह, राष्ट्रीय संरक्षक बाबूराम वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन यादव, जिलाउपाध्यक्ष रवि चौधरी – दोजीराम कुशवाहा, जिला महासचिव शिव शंकर फौजी, भगवान सिंह वर्मा, वीरपाल सिंह, रामअवतार बर्मा, मुकेश कुमार, सुनीता देवी सविता, अनुपमा पांडे, मनोज देवी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks