
*#Etah… *संस्कार मानव सेवा समिति ने किया दो जनपद के दो शवों का अंतिम संस्कार* ■सोमवार को संस्कार मानव सेवा समिति परिवार एटा ने कोतवाली रिजोर जनपद एटा के पुरूष शव का अंतिम संस्कार पूर्ण हिंदू रीति रिवाज से मोक्ष धाम माल गोदाम रोड पर कराया। ■अज्ञात पुरुष की उम्र लगभग 40 वर्ष थी और सङक दुर्घटना में मृत्यु हुई थी। ■कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज के अज्ञात पुरुष शव का अंतिम संस्कार पूर्ण हिंदू रीति रिवाज से मोक्ष धाम माल गोदाम रोड कराया। ◾अज्ञात पुरुष की उम्र लगभग 25 वर्ष थी और रेल दुर्घटना में मृत्यु हुई