अवैध लकड़ी परिवहन करते वन विभाग ने ट्रैक्टर ट्राली पकड़ा,

जबलपुर । आज दिनांक 18 अक्टूबर 2021 को दोपहर में मैहर डिप्टी रेंजर चंद्रिका प्रसाद मिश्रा ने भृमण के दौरान गिरगिटा से अवैध लकड़ी लोड कर मैहर आते समय पकड़ा मौके पर लकड़ी सम्बन्धी पर कोई दस्तावेज नही मिलने पर रेंजर द्वारा ट्रेक्टर ट्राली व लकड़ी की जप्ती कर अपने अधिनस्त वन कर्मियों के सहयोग से देवी जी रोड वन विभाग के डिपो परिसर में खड़ा किया गया जिसमें ट्रेक्टर नम्बर mp19h1026 स्कार्ट 335 एवम ट्राली व लकड़ी के साथ ट्रेक्टर चालक दयाराम चौधरी निवासी गिरगिटा ,ट्रेक्टर मालिक रानी शाहू पति सौखिलाल शाहू , वन विभाग की धारा 52 के तहत मामला दर्ज किया गया । उक्त अवैध लकड़ी परिवहन करते वन विभाग स्टाफ चंद्रिका मिश्र वन पाल डिप्टी रेंजर मैहर, मनोज सिंह विट प्रभारी मैहर, रामनिवास रावत , रविशंकर शर्मा उपस्थित रहे।