
एफ एच मेडिकल कॉलेज में सर सय्यद जी का जन्मदिन बड़ी धूम धाम से मनाया
फ़िरोज़ाबाद /सर सैयद जी का जन्मदिन आज एफ एच मेडिकल कॉलेज में बड़ी धूम धाम से मनाया गया जिसमें दिल्ली से आये पूर्व मंत्री सलीम इकबाल शेर वानी जी को आज के कार्य क्रम का मुख्य अतिथि बनाया गया एवं अंशुमान यादव आई पी एस ने उक्त कार्य क्रम में भाग लिया कार्य क्रम में मेडिकल कॉलेज के 500 के लगभग प्रोफेसर व स्टूडेंट मौजूद रहे शेरवानी जी ने कहा कि हिन्दोस्तान में जिस व्यक्ति ने शिक्षा को नया रूप और उर्दू नस्र को नई सूरत प्रदानं की उसका नाम सर सैयद अहमद खां है.आधुनिक शिक्षा के प्रेरक और आधुनिक उर्दू नस्र के प्रवर्तक सर सैयद अहमद खां ने सिर्फ़ शैली ही नहीं बल्कि हिंदुस्तानियों के एहसास के ढंग को भी बदला उन्होंने वैज्ञानिक,कथ्यात्मक और तर्कपूर्ण विचारों को बढ़ावा दिया.उनके आंदोलन ने शायरों और नस्र लिखनेवालों की एक बड़ी संख्या को प्रभावित किया.सर सैयद की गिनती हिन्दुस्तान के बड़े सुधारवादियों में होती है.
शायरो ने भी अपनी शाहिरी के द्वारा सर सैयद साहब को याद किया कार्य क्रम में नदीम शाद, हाशिम फिरोजाबादी, निकहत अमरोही, नदीम फर्रुख, डॉक्टर जाकिर हुसैन, डॉक्टर जावेद अनवर वारसी, हाजी रिजवान परवेज़, डॉक्टर रेहान फारुक, डॉक्टर मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद जीशान लोधी राकेश राजपूत आदि लोग उपस्थित हुए