
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शराब पीने से जताई मौत की आशंका
थाना गभाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ट्रक ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई परिजनों ने बाबा ढाबा भरतरी थाना गभाना से शराब खरीद कर पीने से तुरंत मृत्यु का आरोप लगाया है, जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र हरिमोहन निवासी कोछोड़ थाना महुआखेरा 10 साल से ट्रक का चालक था भरतरी बाबा ढाबा के सामने रात में फैक्ट्री में गाड़ी न लोड होने की वजह से जीतू को वहीं रुकना पड़ा परिजनों का कहना है कि वहां के लोगों ने बताया बाबा ढाबा शराब बेचता है पहले भी शराब प्रकरण में मृत्यु का मामला सामने आया था पुलिस को सूचना हुई तो पुलिस जिला अस्पताल मलखान लेकर आई जहां डॉक्टर ने जीतू को मृत घोषित कर दिया। जीतू चार भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था, घटना सुबह 5:30 बजे की बताई जा रही है वहीं मृतक चालक के मामा छत्रपाल सिंह ने आरोप लगाया है कि शराब पीने से ही तुरंत उसकी मृत्यु हो गई जबकि पुलिस दरोगा मोनू आर्य का कहना है के उपचार के दौरान मौत हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तय हो पाएगा कि किस कारण मौत हुई है पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी गई है।