
लकड़ी बीन रहे मां बेटे को बिजली करंट लगने से बेटे की मौत मां झुलसी
अलीगढ़ थाना बन्नादेवी क्षेत्र के रसूलपुर सारसौल निवासी राजू 6 वर्षीय पुत्र नाहर सिंह झुग्गी झोपड़ी डालकर मां बाप के साथ रहता था रविवार की सुबह भरतरी के निकट एक फैक्ट्री के पास राजू अपनी मां श्रीमती के साथ लकड़ी बीनने के लिए गया था इसी दौरान वहां विद्युत तार टूटा हुआ पड़ा था जिससे राजू चिपक गया राजू की चीख निकल गई राजू की चीख सुनकर मां श्रीमती दौड़कर बेटे को बचाने पहुंची तो उसे भी करंट लग गया और वह काफी दूर जाकर गिरी। आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और मां बेटे को विद्युत करंट से बचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस पीआरबी ने दोनों मां-बेटे को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने राजू को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मलखान सिंह की मोर्चरी में रखवा दिया था। कुछ देर बाद मृतक के परिजन आए और मलखान सिंह की मोर्चरी का ताला तोड़कर राजू को उठाकर ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में थाना बन्नादेवी क्षेत्र की पुलिस टीमें इधर-उधर दौड़ी और बमुश्किल मृत बच्चे को ले जा रहे हैं उसके माता पिता को बच्चे सहित पकड़ लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही देखने वाली बात होगी कि जिला मलखान सिंह अस्पताल से मोर्चरी का ताला तोड़कर मृतक के परिजन शव को ले गए इसके लिए जिम्मेदार कौन। जिला मलखान सिंह अस्पताल में सुरक्षा के नाम पर क्या है यह इस घटना ने साबित कर दिया है।