खबर से मची खलबली फोन करके बोले महाशय
पारस हॉस्पीटल से गुड्डू यादव बोल रहा हूँ कहाँ मिलोगे, हमने भी बोल दिया कि हम तो नारद वंशज है जहाँ याद करोगे वहीं प्रकट हो जाएंगे

एटा । श्रीराम हॉस्पीटल में नियम विरुद्ध ऑपरेशन करते मौके पर पकड़े गये तथाकथित डाक्टर द्वारा मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पारस हॉस्पीटल में ऑपरेशन करने की खबर जैसे ही वायरल हुई जमीर बेच कर अमीर बनने की होड़ में जुटे दलाल विभीषणों ने उक्त खबर को कथित डाक्टर और पारस अस्पताल के संचालक के कान में फूंक दी । नतीजा को का बच्चा समझ इन शब्दों से हड़काने लगे, हेलो पारस हॉस्पीटल से गुड्डू यादव बोल रहा हूँ कहाँ मिलोगे, हमने भी बोल दिया एक गरीब अम्मा बीमार है इमरजेंसी आया हूँ । बाकी तो आप सब जानते हो अम्बा सरिया हूँ