
एटा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में महिला थाने में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में आज एक टूटे हुए परिवार को फिर से मिलाकर एक किया गया, मामला थाना कोतवाली देहात जिला एटा के ग्राम फूलपुर का है जहां के रहने वाले शिव प्रताप पुत्र जिलेदार की शादी अंशु पुत्री राजकुमार निवासी आलमपुर थाना मिरहची जिला एटा से एक साल पहले हुई थी, दोनों में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, आज दोनो पक्षों को बुलाकर उनके गिले शिकवे दूर कराकर फिर से मिला दिया गया, आज की बैठक में प्रभारी रज़िया सुल्ताना व है०का० मिथलेश कुमारी के अलावा महिला थाने का स्टाफ मौजूद रहा।