
आजादी का अमृत महोत्सब और विधिक जागरूकता शिविर बागवाला में आयोजित।
–महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा अमृत महोत्सब:-मनीन्द्र पाल सिंह
एटा,
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद एटा द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के संबंध में बागवाला में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायाधीश एटा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव दूसरे दिन भी मनाया गया। इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मनिंदर पाल सिंह सिविल जज सीनियर डिविजन द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिला, पुरुषों एवं छात्रों को सरकार द्वारा मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव एवं सुलह समझौता केंद्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सचिव महोदय द्वारा लोगों को अवगत कराया गया कि सुलह समझौता केंद्र के माध्यम से आप अपने वादों को आपसी समझौता के आधार पर निपटारा कर सकते हैं। तथा उनकी समस्याओं को सुना एवं उन्हें विधिक जानकारियां के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर मिडिएशन के कन्हैया लाल शर्मा एवं श्री अवधेश कुमार गुप्ता द्वारा लोगों को बाल विवाह ,बाल श्रम ,बाल तस्करी की रोकथाम ,वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर ग्राम के संभ्रांत महिला एवं पुरुष एवं छात्र आदि उपस्थित रहे ।इस कार्यक्रम का संचालन योगेश कुमार सक्सेना एडवोकेट ने किया।