शासन प्रशासन किसानों को गुमराह कर रहा है लेकिन किसान समस्याओं के समाधान को अड़े

etah,महोदय आपको अवगत कराना है कि आज दिनांक 16.10.2021 को 37 वें दिन भी अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा उक्त धरना स्थल पर उपस्थित संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने शासन प्रशासन द्वारा किसान मजदूरों की धरातल पर समस्याओं का समाधान ना होने की वजह से काफी आक्रोश व्यक्त किया तथा जिला प्रशासन द्वारा किसानों को झूठे आश्वासनों के द्वारा लगातार गुमराह किया जा रहा है लेकिन किसान धरातल पर समस्याओं के समाधान होने से पहले मानने को तैयार नहीं है उपस्थित कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि पूरी ताकत के साथ 22 तारीख को होने वाली किसान महापंचायत सफल बनाने का काम करें।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र शास्त्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल सोलंकी – डॉक्टर अनिल कुमार सिंह, राष्ट्रीय संरक्षक बाबूराम वर्मा, पूर्व विधायक प्रेमपाल सम्राट, जिलाध्यक्ष बबलू नागर, विनोद कुमार बीडीसी, लक्ष्मण सिंह चौहान, सुनहरी लाल, रमेश हलवाई, अनुपमा पांडे, मनोज देवी, धन देवी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।