एटा ब्रेकिंग-
जलेसर के इब्राहिम शाह की दरगाह में रखीं चारपाइयों में लगी आग

जलेसर नगर में मौ. किरी स्थिति शहीद इब्राहिम शाह की दरगाह में आग लगने से लगभग 70 से अधिक चारपाइयाँ जलकर खाक हो गई।
नगर के शहीद इब्राहिम शाह की दरगाह में बुध बाजार का आयोजन किया जाता है।
बुध बाजार में दुकान लगाने को प्रयोग होने वाली चारपाइयाँ दरगाह शरीफ के कार्यालय में रखी हुई थी।
अचानक ही चारपायियों में आग लग गई। धुआं उठता देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी ।
थोड़ी ही देर में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू ।
इतनी देर में 100 से अधिक चारपाई जलकर खाक हो गई। लगभग आधे घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।
जलेसर कोतवाली के कस्बा इब्राहिम शाह की दरगाह का मामला