
बिकास खंड मूंढापांडे के महर्षि दयानंद डिग्री कॉलेज के परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें हिंदू व मुस्लिम के 202 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। जहां एक और गायत्री मंत्रों की गूंज रही तो दूसरी ओर कलमा पढ़ने के बाद निकाह कबूल है, सुनाई पड़ा।
गुरुबार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम के तहत 142हिंदू जोड़ें तथा 60 मुस्लिम जोड़ों का विवाह कार्यक्रम हुआ। हिंदू परिवारों का विवाह गायत्री परिवार द्वारा विधि विधान और रीति के साथ कराया गया। जबकि मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी मुस्लिम परंपरा के मुताबिक कारी व उलेमाओं ने संपन्न कराया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्ब प्रत्याशी 29 कुंदरकी ठाकुर रामवीर सिंह, डॉ जयपाल सिंह व्यस्त मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल रहे। कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत प्रत्येक जोड़े को बीस हजार रुपये का सामान, 35 हजार रुपये का चेक वितरण किया। सभी को दहेज के साथ सम्मानपूर्वक विदा किया गया।
बही आए हुए आ इसके अलावा बीडीओ श्रद्धा गुप्ता कार्यक्रम की देखरेख करती रही।
कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी श्रद्धा गुप्ता, एडीओ पंचायत भूपेंद्र सिंह कश्यप आदि मौजूद रहे। उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों को शादी का प्रमाण पत्र का वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन एडीओ पंचायत भूपेंद्र सिंह कश्यप ने करा।