मूंढापांडे पुलिस का सराहनीय कार्य खोया हुआ बच्चा परिजनों के सुपुर्द किया रिपोर्ट नवी अहमद

 

मूंढापांडे थाना क्षेत्र की दलपतपुर चौकी पर तैनात कांस्टेबल अंकित चौहान और दीपक चौधरी ने खोया हुआ बच्चा सूझबूझ के साथ परिजनों के सुपुर्द कर दिया, दिनांक 14/10/2021 को एक बच्चा जिसका नाम सलमान 13 वर्ष पुत्र इक़बाल निवासी शिवनगर थाना कैमरी जिला रामपुर अपने घर से किसी बात से नाराज़ होकर रोड़वेज बस में बैठकर दिल्ली जा रहा था , जब उस बच्चे से बस परिचालक ने पूछा तो उसने बताया कि मैं घर से नाराज़ होकर दिल्ली जा रहा हूं, जिसपर कन्डेक्टर ने बस दलपतपुर चौकी थाना मूंढापांडे पर रूकवाकर बच्चे को पुलिस के सुपुर्द कर दिया , जब उक्त बच्चे से कांस्टेबल अंकित चौहान और दीपक चौधरी ने प्यार से पूंछताछ कि तो उसने बताया कि वह घर से भागकर आया है , उसके बाद उसने घर का नंबर बताया जिससे पुलिस द्वारा परिजनों से संपर्क किया गया , जिसपर परिवार वाले दलपतपुर चौकी पहुंचे अंकित और दीपक ने बच्चा परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया है, इससे पहले भी एक यात्री का बैग खो गया था ,जिसे मेहनत मशक्कत कर अंकित और दीपक ने चार घंटे के बाद यात्री के सुपुर्द कर दिया था,

About The Author

NAZIM HUSAIN

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks