
अलीगढ़ के लोधा इलाके में गौंडा रोड स्थित गांव गोविंद पुर फगोई में बिजली का तार टूटा, महिला बची
अलीगढ़ के लोधा इलाके में गौंडा रोड स्थित गांव गोविंद पुर फगोई में बुधवार को अचानक बिजली की 33 हजार की लाइन टूटकर गिर पड़ी। दवा लेकर निकल रही एक महिला बाल-बाल बच गई। गौंडा रोड स्थित बिनूपुर फीडर से बिजली की लाइन शहर की तरफ जाती हैं, करीब आठ तार फीडर से होकर गुजरते हैं। इसके चलते अक्सर तार टूटकर गिरते रहते हैं। बुधवार को फगोई पर बनी दोनों तरफ मार्केट में तार टूट कर गिर गया। बाजार से निकल रही एक महिला बाल-बाल बच गई। क्योंकि जिस समय तार टूट कर गिरा उस समय सप्लाई चालू थी। प्रधान पति विशाल ठाकुर ने बताया कि करीब छह महीने से तार बदलने की मांग कर रहे हैं, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। विद्युत विभाग के जेई संजय शर्मा ने 15 दिन में सुरक्षा तार लगाने का आश्वासन दिया है।