आयुष्मान अंत्योदय के द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन –

एटा,11 अक्टूबर 2021।
जनपद में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार पर आयुष्मान अंत्योदय के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सांसद हरनाथ सिंह व सदर विधायक विपिन वर्मा उर्फ डेविड द्वारा अंत्योदय कार्डधारक लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान जिला अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल सदर विधायक डेविड वर्मा द्वारा योजना के बारे में बताया गया। इस दौरान डेविड वर्मा ने कहा कि सभी लाभार्थी सीकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें जिससे वह आवश्यकता पड़ने पर योजना के अंतर्गत लाभ ले सकेंगे। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थी योजना से आच्छादित किसी भी सरकारी व गैर सरकारी अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया आयुष्मान अंत्योदय के द्वार कार्यक्रम में अंत्योदय राशन कार्ड धारक लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिए गए। जनपद की सभी ब्लॉक स्तरीय इकाइयों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान कुल 390 अंत्योदय कार्ड धारक लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए।
जनपद एटा में 27048 अंत्योदय कार्ड धारक परिवार के सदस्यों के लाभार्थियों को आच्छादित किया गया है जिनके निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे । योजना के अंतर्गत प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्रति वर्ष कराया जा सकता है। योजना के पात्र लाभार्थी योजना के अंतर्गत आबद्ध सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में निशुल्क इलाज ले सकते हैं।जिला स्तर पर शासन से वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 86702 परिवारों का चयन किया गया। जिसमें से 41798 परिवारों में एक और एक से अधिक सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। योजना के अंतर्गत जनपद में 433510 पात्र लाभार्थी हैं। योजना के प्रारंभ से अब तक 108010 लाभार्थियों के कार्ड बनाए जा चुके हैं।
कार्यक्रम के दौरान सांसद हरनाथ सिंह, सदर विधायक विपिन वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी, डिप्टी सीएमओ राजेश शर्मा, डीजीएम अभिषेक शुक्ला, डीआईएसएम मुदित कुशवाहा, अंत्योदय कार्ड धारक लाभार्थीगण आदि मौजूद रहे।