अलीगढ़ में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अलीगढ़ के 3117 बूथ पर डाले जाएंगे वोट
अलीगढ़ में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। चुनाव के लिए बूथों का निर्धारण कर दिया गया है। इस बार 3117 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में 3021 बूथों पर वोट डाले गए थे.सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि 2017 के चुनावों में 1500 मतदाताओं पर एक बूथ का गठन हुआ था, लेकिन अब कोरोना के चलते आयोग काफी सतर्कता बरत रहा है। इसके पीछे आयोग की मंशा है कि मतदान के दौरान किसी भी केंद्र पर कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन न हो। मतदाता शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए अपने अधिकार का प्रयोग करें। ऐसे में इस बार अधिकतम 1200 मतों पर बूथ गठन के आदेश दिए गए थे। जिले में कुल 96 बूथ बढ़े हैं। तहसील स्तर, कलक्ट्रेट व निर्वाचन विभाग में आपत्ति नहीं दर्ज होने पर अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इनका निर्धारण कर दिया गया है।
