
Etah ! शहर जलेसर में साहिल फिटनेस जिम का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रणजीत सुमनःजी द्वारा किया गया। सुमनः जी ने कहा कि जिम जाने से बॉडी फिट रहती है,दिन भर का काम करने में बहुत ज्यादा आसानी होती है। बॉडी फिट नहीं रहेगी तो दिनभर का काम सही तरीके से नहीं कर पाएंगे और आपको हमेशा आलस और थकावट महसूस होती है। जिम जाने से तनाव कम होता है। व्यायाम करने से आप ऊर्जावान रहेंगे।। इस अवसर पर दरगाह मेला कमेटी के अध्यक्ष मोइन उद्दीन बबलू पहलवान,मिस्टर इंडिया साहिल खान, जिम कोच- गोविंदा,प्रशांत यादव पाशु,प्रमोद यादव,दीपू यादव,अमान उद्दीन यूथ नगर अध्यक्ष,आशिफ कुरैशी सयूश नगर अध्यक्ष,उबेद खांन,फैजल खान,सोहिल खान,फैज़ खान,सलीम खान,शारुख खान,आमिर कुरेशी आदि लोग मौजूद रहे।