एटा में सुप्रीम कोर्ट व मानवाधिकार आदेशों का घोर उलंघन

कोतवाली नगर पुलिस खेल रही छोड़ने पकड़ने का खेल
दो दिन से हवालात की हवा खा रहा नावालिग
पूर्व में शातिर जेब कतरा सहित कई छोड़े
एटा । कोतवाली नगर पुलिस छोड़ने पकड़ने का खेल खेल रही हैं । जिसकी भनक शायद वरिष्ठ अधिकारियों की नजर में नहीं हैं । नतीजा थाना पुलिस शातिर जेब कतरा सहित कईयों को कड़ी मसक्कत से पकड़ने के बाद बाईज्जत वरी कर देती हैं । सूत्रों से मिली ताजा जानकारी हैं कि नगला शीशियां से बीते दो दिन पूर्व घर सोते एक नावालिग को कच्ची शराब बनाने के आरोप में पकड़ा था जो आज भी हवालात की हवा खा रहा है । ये तो सिर्फ नमूने है वर्ना क़ानूनहित में निष्पक्षता से जाँच और सच्चाई खंगाली जाये तो थाने में जड़ें जमा चुके दलाल और पुलिस मिलकर छोड़ने पकड़ने का बड़ा खेल खेल रही है ।