
सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश प्रतिबधिंत
◾जीटी रोड पर सीवर लाइन के कार्य को लेकर रहेगी नो इन्ट्री
◾एसएसपी एटा ने जारी की सार्वजनिक सूचना
जनपद एटा में शहर की जी0टी0 रोड़ पर सीवर लाइन के कार्य चलने की वजह से रोड का यातायात संचालन में उपयोग न होने के कारण शहर के दोनों तरफ का यातायात एक ही रोड पर निर्बाध संचालन सम्भव न होने की वजह से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा उदय शंकर सिंह के आदेशानुसार प्रवेश बिंदु आर0टी0ओ0 आफिस एवं चौथा मील से भारी वाहनों (चार पहिया को छोड़कर) का दिन में समय प्रातः 08.00 बजे से शाम 08.00 बजे तक प्रवेश प्रतिबधिंत (नो इन्ट्री) घोषित की गयी है।