जनपद के समस्त स्थानों पर थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन
एडीएम प्रशासन ने थाना जलेसर, अवागढ़ पहुंच कर थाना समाधान दिवस का लिया जायजा

एटा। शनिवार को जनपद के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन सहदेव कुमार मिश्र ने थाना जलेसर एवं अवागढ़ पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा मौजूद राजस्व एवं पुलिस कर्मियों को शिकायतों का शासन की मंशा अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व कर्मी अपने निर्धारित रोस्टर के अनुसार संबंधित थाना पर अवश्य मौजूद रहे।
एडीएम ने इस दौरान थाना कार्यालय, मिशन शक्ति कक्ष में पहुंचकर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की तथा थाने पर आने वाली महिलाओं की समस्याओं को भी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वालंबन हेतु सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। एडीएम ने कहा कि गांवो में गरीबों एवं असहाय लोगों की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के विरुद्ध एंटी भूमाफिया एक्ट के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करते हुए कड़ी कार्यवाही करे। भूमिधरी जमीन, ग्राम समाज की जमीन से सम्बन्धित विवादों का निस्तारण त्वरित गति से किया जाये।
इस अवसर पर तहसीलदार राजेश कुमार, नायब तहसीलदार रविंद्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी तथा पुलिस व राजस्व कर्मी सहित फरियादीगण आदि उपस्थित रहे।