
एटा,अक्टूवर।दुर्गा वाहिनी एटा द्वारा शस्त्र पूजन का कार्यक्रम अगापे स्कूल जेल रोड एटा पर संपन्न हुआ कार्यक्रम में प्रांत संयोजिका दुर्गा वाहिनी श्रीमती शशि बाला जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे साथ में मातृशक्ति प्रांत संयोजिका श्रीमती हिमाचल जादौन जी मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती प्रेमलता डेविड, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती मीरा गांधी एवं विश्व हिंदू परिषद के विभागाध्यक्ष श्री अरविन्द सिंह चौहान जी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संयोजन जिला संयोजिका दुर्गा वाहिनी श्रीमती निशा चौहान जी ने किया मुख्य वक्ता श्रीमती शशिबाला जी ने कहा कि नारी अबला नहीं सबला है । आज के समय में नारी पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर हर क्षेत्र में कार्य कर रही है आज भारतीय सेना में भी महिलाओं की भागीदारी है हमें महारानी लक्ष्मी बाई, महारानी दुर्गावती ,सीता ,सावित्री आदि को अपना आदर्श मानकर भविष्य में कार्य करना है।हमें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने हैं एवं समाज में फैल रही लव जिहाद जैसी समस्याओं के प्रति अपने बच्चों को सचेत करना है । इस अवसर पर सभी माताओं बहनों ने शक्ति का प्रतीक मां दुर्गा के चित्र पर पुस्प अर्पित किए तथा भजन एवं दुर्गा चालीसा का पाठ किया एवं शस्त्र पूजन किया।। कार्यक्रम में कार्यवाह जिला अध्यक्ष श्री दिलीप पचौरी जिला मंत्री श्रीमान प्रभात कुलश्रेष्ठ जी बजरंग दल जिला संयोजक श्री दीपक कुशवाहा जी के साथ समस्त जिला एवं नगर कार्यकर्ता मौजूद रहे एवं अलका जी ,विजय रानी पचौरी ,गंगा देवी वर्मा, सुधा जी ,श्याम वती ,साधना यादव ,रंजना पंडित, शरबती वर्मा दुलारी वर्मा पुष्पा वर्मा राजीव वर्मा सीमा सिंह, उषा सिंह, कैलाशी वर्मा ,गीता पाठक, सुमनलता पचौरी, श्रीमती पूनम शर्मा ,सुषमा वर्मा उमा देवी, बबली देवी, सुधा गुप्ता, बॉबी चतुर्वेदी, मनोरमा देवी रश्मि सिंह माधवी उपाध्याय,पंकज राठौर, सुनील चौहाऩ, आदि लोग तथा शक्तियां कार्यक्रम में मौजूद रहे।