
अलीगढ़ हरदुआगंज पावर हाउस में सात और नौ नंबर यूनिट बंद, सिर्फ आठ नंबर चालू
अलीगढ़ हरदुआगंज तापीय परियोजना कासिमपुर में कोयले की किल्लत के कारण दो यूनिटों में उत्पादन बंद हो गया है, जिससे ग्रिड में जाने वाली विद्युत आपूर्ति लड़खड़ा गई है। इन दो यूनिटों में 355 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता था, जो वर्तमान में बंद है। पावर हाउस में क्रियाशील तीन यूनिटों में से दो में कोयला नहीं होने के कारण काम बंद करा दिया गया है। केवल आठ नंबर यूनिट में 250 मेगावाट का उत्पादन हो रहा है।परियोजना के महाप्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि धनबाद में बारिश के कारण लगभग 20 दिन से कोयले की मालगाड़ी नहीं आ रही थी, जिससे उत्पादन बंद हो गया था। अब वहां से कोयला निकलने लगा है। जिसकी मालगाड़ियां वहां से चलने लगी हैं। दो तीन दिन में उन मालगाड़ियाें के यहां पहुंच जाने के बाद संकट दूर हो जाएगा। इस तरह से जब मालगाड़ी रोजाना आने लगेंगी तो संकट दूर हो जाएगा। महाप्रबंधक ने बताया कि नई निर्माणाधीन 660 मेगावाट यूनिट का शुभारंभ नवंबर में होने की उम्मीद है। इसके बाद उत्पादन और बढ़ जाएगा।