
रोरावर पुलिस टीम ने चोरी के 19,500 रुपये सहित एक अभियुक्त किया गिरफ्तार
अलीगढ़।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना रोरावर पुलिस टीम ने शुक्रवार की दोपहर मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त आलम पुत्र पप्पू निवासी मजहर की कोठी रोरावर थाना रोरावर जनपद को नीवरी मोड के पास से गिरफ्तार किया । अभियुक्त के कब्जे से 19,500 रुपये बरामद हुए। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।