परावधिक स्वयंसेवकों के चयन हेतु साक्षात्कार 09 अक्टूबर 2021 को

एटा। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय एटा में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के आदेशानुसार परावधिक स्वयंसेवकों की चयन किया जाना है। जिसके लिए दिनांक 9.10.2021 को प्रातः 11:00 बजे से माननीय जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा इच्छुक अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया जाएगा।
उन्होंने सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि उक्त दिवस को अपने संपूर्ण प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियां सहित निर्धारित समय से 1 घंटा पूर्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा में उपस्थित होने का कष्ट करें, जिससे प्रमाण पत्रों के सत्यापन के उपरांत चयन समिति द्वारा साक्षात्कार लिया जा सके। साक्षात्कार में उपस्थित ना होने पर किसी भी उपस्थित परिस्थितियों में चयन नहीं किया जाएगा।