
एटा।आज बजरंग दल एटा द्वारा बजरंग दल का 37 वां स्थापना दिवस श्री बालाजी मंदिर माल गोदाम रोड पर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने कहाँ कि बजरंग दल की स्थापना 8 अक्टूबर 1984 को हुई थी। बजरंग दल हिंदू युवाओं का एकमात्र संगठन है जो विगत 36 वर्षों से हिंदुओं के मान विन्दु एवं प्रतिष्ठा एवं परंपराओं की रक्षा कर रहा है बजरंग दल द्वारा राम मंदिर आंदोलन गौ हत्या विरोध एवं लव जिहाद जैसी समस्याओं से लड़ाई लड़ी जिला संयोजक बजरंग दल दीपक कुशवाह ने कहा यह यह संगठन हिंदू समाज की सेवा सुरक्षा एवं संस्कार के प्रति अपनी गहरी भावना रखता है एवं वक्त पड़ने पर हिंदू धर्म एवं संस्कृति को बचाने के लिए बजरंग दल ने कई आंदोलन किए हैं एवं भविष्य में हिंदुत्व की लड़ाई लड़ता रहेगा कार्यक्रम में कार्यकारी जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद दिलीप पचौरी जिला मंत्री प्रभात कुलश्रेष्ठ, विभाग संयोजक बजरंग दल मोहित गुप्ता, रामू राजपूत मनीष वर्मा हरीश प्रताप सिंह विश्वामित्र आर्य दुर्गा वाहिनी के जिला संयोजक का निशा चौहान ,सनी चौहान , सुभाष पाल, उज्जवल पुंडीर