
धरने पर बैठे किसानों की तबीयत खराब अस्पताल में कराया भर्ती, 22 को एटा में होगी किसान महापंचायत एटा।आज दिनांक 08.10.2021 को 29 वे दिन भी अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा उक्त धरना स्थल पर उपस्थित पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई उक्त बैठक तय किया गया कि 20 को एटा में किसान पंचायत तय की गई थी क्योंकि 20 तारीख की बाल्मीकि जयंती है इसलिए इसे 2 दिन बढ़ाते हुए 22 कर दिया गया है और 22 को महापंचायत को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी।
तथा धरना पर श्रीमती मनोज देवी कई दिनों से रह रही थीं उनकी तवियत खराब होने की बजह सेअस्पताल में भर्ती कराया गया
राकेश प्रभारी सदस्य जिलापंचायत एटा ने किसान आंदोलन का समर्थन किया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव सुरेन्द्र शाश्त्री, राष्ट्रीय संयोजक संजीव प्रधान, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल सोलंकी, राष्ट्रीय संरक्षक बाबूराम वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सोलंकी, प्रदेश महासचिव अरबिन्द शाक्य, रामबिलास प्रधान, कन्हिया प्रधान सत्यप्रकाश सिंह, अनुपमा पाण्डे सहित आदि लोग उपस्थित रहे।