
एटा ! आगामी रविवार को एटा की बेटी एवं कासगंज का गौरव जिला पंचायत अध्यक्षा माननीया श्रीमती रत्नेश कश्यप सहित अन्य प्रतिनिधियों का रेलवे रोड स्थिति अतिथि निवास में ” भव्य सामाजिक व नागरिक अभिनदंन ” होने जा रहा है !
सामाजिक व नागरिक अभिनदंन समारोह समिति के अध्यक्ष राकेश कश्यप राष्ट्रीय संरक्षक महर्षि कश्यप महासभा भारत एवं संयोजक क्रष्ण गोपाल कश्यप ” बंटी ” राष्ट्रीय अध्यक्ष मानव हित पार्टी ने उक्त कार्यक्रम की विस्त्रत जानकारी देते हुऐ बताया कि आगामी रविवार दस अक्टूबर को प्रात: 11 बजे अलीगंज नगर पालिका के अध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता उर्फ राजू व एटा के पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश गांधी के मुख्य सानिध्य में माननीया जिला पंचायत कासगंज अध्यक्षा श्रीमती रत्नेश कश्यप एवं जिला पंचायत सदस्य कासगंज श्रीमती सितारा कश्यप सहित जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बॉबी कश्यप तथा उत्तर प्रदेश भाजपा मतस्य प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक सत्येन्द्र कश्यप का भव्य स्तर पर सामाजिक एवं नागरिक अभिनदंन किया जाऐगा ! अभिनदंन समारोह की मुख्य वक्ता गायत्री महिला मडंल की प्रमुख श्रीमती ओमलक्ष्मी सामाजिक कार्यकर्ता होगीं तथा समारोह का भव्य संचालन देश के नामचीन शायर कशिश एटवी द्वारा किया जाऐगा !
राकेश कश्यप एवं क्रष्ण गोपाल कश्यप ने संयुक्त रूप से कश्यप समाज सहित सर्व समाज के लोगों से ” एटा की बेटी ” के भव्य अभिनदंन समारोह में निर्धारित समय पर उपस्थिति रहकर अपना आशीर्वाद प्रदान करने की अपील की है !