अपर आयकर आयुक्त आगरा के खिलाफ अलीगढ़ में प्रदर्शन

अपर आयकर आयुक्त आगरा के खिलाफ अलीगढ़ में प्रदर्शन,13 अक्टूबर से अधिकारियों को रिपोर्ट देना कर देंगे बंद
अपर आयकर आयुक्त आगरा के खिलाफ आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ पश्चिमी उप्र के पदाधिकारियों ने मैरिस रोड आयकर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने काली पट्टी बांध प्रदर्शन करते हुए कहा कि हाथरस सड़क हादसे में मारे गए आयकर अधिकारियों को अपर आयकर आयुक्त ने जबरन बुलाया और उनको दिन भर कार्यालय में बैठाए रखा। रात को वापस आते समय सड़क हादसे में दो की मौत हो गई थी, लेकिन अभी तक अपर आयकर आयुक्त के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।मैरिस रोड आयकर कार्यालय में भोजन अवकाश के बाद प्रदर्शन करते हुए सचिव अंजनेश कुमार ने कहा कि अलीगढ़ में तैनात आयकर अधिकारी अमरजीत कुमार, प्रकाश चंद्र व कर सहायक चंद्रभान सिंह अलीगढ़ से निजी वाहन से आगरा गए थे।इसमें अमरजीत कुमार व चंद्रभान सिंह की मौत हो गई थी। उप्र सरकार के रेड अलर्ट के बाद अपर आयकर आयुक्त ने आगरा आने के लिए मजबूर किया बल्कि दिनभर आगरा कार्यालय में बैठाए रखा। रात को आते समय हाथरस में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गए। जबरन बुलाए जाने व देर तक रोक कर उच्चाधिकारी ने उत्पीड़न किया। बावजूद अपर आयकर आयुक्त के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि 13 अक्टूबर को रिपोर्ट देना अधिकारियों को बंद कर देंगे और उसी दिन अधिकारियों की बैठक का बहिष्कार करेंगे। अपर आयकर आयुक्त के खिलाफ तत्काल कार्रवाई, मृतक के परिवारों को वित्तीय लाभ, परिवारों को दयामूलक नियुक्ति, कार्यकार्यालय कार्य के दौरान मौत पर एक्स ग्रेसिया क्षतिपूर्ति, पारिवारिक पेंशन स्वीकृत की जाए। इस मौके पर कामरेड एके मल्ल, अंजनेश कुमार, गजेंद्र सिंह, विश्म्भर झा, मुकेश अग्रवाल, विभार्व सत्यार्थी मौजूद रहे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks