अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में 27 अक्टूबर से छह नवंबर तक लगेगा आतिशबाजी बाजार

अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में 27 अक्टूबर से छह नवंबर तक लगेगा आतिशबाजी बाजार
दीपावली के त्योहार पर हर साल नुमाइश मैदान में लगने वाला आतिशबाजी बाजार इस बार 27 अक्टूबर से लेकर छह नवंबर तक लगेगा। प्रशासन ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। 13 अक्टूबर को बिजली, टेंट, फर्नीचर, टिन शेड व लाउडस्पीकर के लिए टेंडर जारी होंगे। जल्द ही अस्थायी आतिशबाजी बिक्री के लिए लाइसेंस बनने भी शुरू हो जाएंगे। इसके लिए दुकानदारों से आवेदन मांगने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। लाइसेंस उन्हीं लोगों के दिए जाएंगे, जो इसके लिए अर्ह होंगे।नुमाइश मैदान में पिछले दो दशक से अधिक समय से शहर का एकमात्र आतिशबाजी बाजार लगता है। अब इस साल भी इसके आयोजन को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी हैं। 27 अक्टूबर से लेकर छह नवंबर तक इसका आयोजन का समय निर्धारण हुआ है। सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप वर्मा ने बताया कि आतिशबाजी बाजार को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। जल्द ही आतिशबाजाी बाजार के लिए बिजली, टेंट, फर्नीचर, टिन शेड व लाउडस्पीकर के टेंडर जारी हो जाएंगे। इसके साथ ही कलक्ट्रेट से जल्द ही अस्थायी आतिशबाजी बिक्री के लिए लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगा। हर साल यहां करीब 200 से 250 दुकानदार दुकानें लगाते हैं। ऐसे में इस बार भी इतनी ही दुकानदारों द्वारा दुकानें लगाने की उम्मीद है। मैदान में बाजार अवधि में अग्निशमन की पुख्ता व्यवस्था रहेगी। इसके लिए मुख्य अग्निशमन अधिकारी को भी पत्र लिखा जाएगा, ताकि वह मैदान में दमकल के साथ अग्निशमन टीम की तैनाती कर सकें। किसी भी दुकानदार को तय रेट से ज्यादा में आतिशबाजी नहीं बेचने दी जाएगी। अगर कोई दुकानदार मुनाफाखोरी करता है तो उसके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उसका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा इसके लिए लाइसेंस जारी करने के समय ही दुकानदारों को आगाह किया जाएगा। किसी वाहन को आतिशबाजी बाजार में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए पुलिस तैनात की जाएगी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks