
अलीगढ़ में निरंतर बढ़ रहे बुखार और डेंगू के मरीज,एक दिन में सर्वाधिक मरीज भर्ती का टूट रिकार्ड
कोरोना काल के बाद एक दिन में सर्वाधिक मरीज भर्ती का रिकार्ड भी टूटा। सभी का उपचार शुरू हो गया है। 200 हुई मरीजों की संख्या दीनदयाल अस्पताल में 364 बेड का कोविड केयर सेंटर संचालित रहा है। अब कोरोना के मरीज नहीं है। ऐसे में अब बुखार के रोगियों को भर्ती किया जा रहा है। पिछले दिनों इगलास के बच्चे को आइसीयू में न लेने और बिना इलाज के ही मौत हो जाने पर अस्पताल प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की काफी किरकिरी हुई। जबकि, इस समय बुखार के मरीजों की सबसे ज्यादा सुविधा की जरूरत है। कोरोना काल में भी ऐसा ही हुआ, हालात बिगड़े तो सुविधाएं बढ़ाई गईं। बहरहाल, अस्पताल प्रंबंधन ने अब बुखार के मरीजों को तवज्जो देनी शुरू कर दी है। बुधवार को जहां ओपीडी में 200 से अधिक बुखार के रोगियों की जांच कर दवा दी गईं। वहीं, ओपीडी के बाद इमरजेंसी में 75 गंभीर मरीजों को भर्ती कर लिया गया। कोरोना काल को छोड़ दें तो अस्पताल ने एक दिन में इतने मरीज भर्ती करने का नया रिकार्ड बनाया है। डेंगू के 14 मरीज, बुखार के 110 जिले में डेंगू के डंक का प्रकोप जारी है। बुधवार को 14 नए डेंगू रोगी और सामने आए। इस तरह जनपद में डेंगू रोगियों की संख्या 253 पहुंच गई है। ये आंकड़े केवल स्वास्थ्य विभाग के हैं। निजी अस्पतालों व लैबों में जांच कराने वाले मरीजों की संख्या इससे कहीं ज्यादा है, जिन्हें विभाग ने विभिन्न कारणों से दर्ज नहीं किया है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की अोर से ग्राम सिहोर, नई बस्ती, विकास नगर, सिन्दौली, संजय गांधी कालोनी, कुंवर नगर, बन्ना देवी में लगाए गए शिविर में भी 110 बुखार के रोगी मिले। 112 लोगों की मलेरिया जांच हुई।