
अलीगढ़ महुआखेड़ा क्षेत्र के बौनेर के पास में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत
अलीगढ़ महुआखेड़ा क्षेत्र के बौनेर के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि पति व दो बच्चे घायल हो गए। इधर, चालक को भीड़ ने दबोच लिया और पिटाई के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। धनीपुर क्षेत्र के मोहर नगर निवासी वेदप्रकाश दक्ष बुधवार को बाइक से 32 वर्षीय पत्नी संजू दक्ष व तीन बच्चों के साथ सिकंदराराऊ स्थित ससुराल जा रहे थे। यहां बौनेर के पास ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में वेदप्रकाश, संजू, उनका बेटा गोलू व बेटी सेल्फी लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जेएन मेडिकल कालेज भर्ती कराया, जहां संजू की मौत हो गई। वेदप्रकाश ने कुछ दिन पहले ही अपना मकान बनाया था। इससे पहले वह किराए के मकान में रह रहे थे।