
अलीगढ़ के भीकनपुर में पेड़ से पत्ते तोड़ रहे युवक की हाईटेंशन लाइन के करंट से मौत
अलीगढ़ के भीकनपुर में जंगल में बकरियों के लिए पत्ते तोड़ने गए युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। घर के इकलौते चिराग की हादसे के चलते मौत हो जाने से स्वजन बेहाल हैं।भीकनपुर निवासी 18 वर्षीय अब्दुल वासिद पुत्र तारिक खां बुधवार शाम बकरियों के लिए पत्ते लेने गया था। वह जंगल में एक पेड़ से पत्ते तोड़ रहा था। पेड़ के ऊपर होकर हाईटेंशन की लाइन गुजर रही है। किसी तरह वह उसकी चपेट में आ गया। करंट से उसकी गर्दन बुरी तरह झुलस गई और नीचे गिर गया। मौके पर ही मौत हो गई। खेतों में काम कर रहे लोगों ने स्वजन को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वासिद सात बहनों के बीच इकलौता भाई था। दो बहनों की शादी हो चुकी है। गांव में ही हाफिज की पढ़ाई कर रहा था। वासिद के पिता तारिक खां मेहनत मजदूरी करके परिवार पालते हैं। इकलौते भाई की मौत से बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।