लखनऊ

बाइक बोट घोटाला 112.36 करोड़ रु की संपत्ति अटैच
ईडी ने बाइक बोट घोटाले में 112.36 करोड़ रु की संपत्ति अटैच की
मेरठ स्थित मेसर्स जेनिथ टाउनशिप प्रा० लि० की सागा परियोजना में फ्लैट
हिमांचल प्रदेश के कांगड़ा में।स्थित अरनी विश्वविद्यालय की जमीन व भवन
नोएडा के एमेडीएस परियोजना का निर्माणाधीन टावर
साहा इंफ्राटेक प्रा०लि० और नोबल बिल्डटेक के व्याईट हाउस की सम्प्पति अटैच की गई
गर्वित इनोवेटिव प्रोटर्स लि० और इंडिपेंडेंट टीवी लि० के नाम 26 अचल सम्प्पति और 22 बैंक खाते है
जिसकी कीमत 103.73 करोड़ रु है इसे पहले ही अटैच किया जा चुका है
2019 में नोएडा में 4000 करोड़ रु का बाइक बोट घोटाला सामने आया था