
डीआईओएस के नेतृत्व में विभिन्न स्कूल कॉलेजों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत हुए कार्यक्रम
जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ के निर्देशन में संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा के अंतर्गत निर्धारित कार्यक्रम ,नल के आसपास की सफाई एवं विद्यालय परिसर में जलभराव की निकासी, के अंतर्गत राजकीय हाई स्कूल रहसूपुर अलीगढ़, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज चन्डोला सुजानपुर अलीगढ़,ग्राम समाज उत्तर माध्यमिक विद्यालय लोधा अलीगढ़, मोहनी आदर्श इंटर कॉलेज बाढोन अलीगढ़, रघुनंदन इंटर कॉलेज छर्रा अलीगढ़, श्रीमती सरोज सिंह इंटर कॉलेज गोरई अलीगढ़, आदर्श इंटर कॉलेज अलहदादपुर अलीगढ़, राजकीय हाई स्कूल पिपलौठ अलीगढ़ तथा आदर्श भारती इंटर कॉलेज कलवा अलीगढ़ मे नल के आसपास की सफाई एवं जलभराव निकासी करके विद्यालय को स्वच्छ किया गया। कुछ विद्यालयों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छात्रों का परीक्षण कराया गया तथा अन्य कुछ विद्यालयों में शपथ के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया ताकि सभी को संचारी रोगों से बचाया जा सके। प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं को विद्यालयों में नियमित संचारी रोगों से बचाव की जानकारी दी जा रही है।